सीबीएसई टॉपर्स नितिशा का सिटी पैलेस में सम्मान

झोटवाड़ा स्थित सेंट एंसलम नॉर्थ स्कूल की होनहार विद्यार्थी नितिशा ने स्कूल का नाम रोशन करते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में 98.40 प्रतिशत किये। इस उपलब्धि के उपलक्ष में लोकसभा सांसद जयपुर घराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में नितिशा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने माता-पिता व स्कूल स्टॉफ को भी मार्गदर्शन के लिए बधाई दी। नितिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरूजनों को दिया और पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाये रखी और कहा कि अगर धैर्य और सटीक टाइम टेबल के साथ पढ़ाई की जाये तो सफलता मिलना लाजिमी है। राजकुमारी दीया ने नितिशा का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आगे की मंजिल अभी तय करनी है इसलिए मेहनत और लग्न में कमी नहीं आनी चाहिए।

error: Content is protected !!