सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान की और से किया गया वृक्षारोपण

जयपुर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत में विधानी मे ग्राम सालिगरामपूरा, रामचंद्रपुरा, श्रीकिशनपुरा सहित कई गाँवो की सरकारी स्कूलों, समसान और मंदिर सहित कई जगह पौधरोपण किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेश आलोरिया ने बताया पेड़ लगाओ, हरियाली लाओ और जीवन बचाओ अभियान के तहत अभी पूरी पंचायत के विभिन्न जगहों पर लगभग 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है। संस्थान के महासचिव सौरभ शर्मा ने बताया की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामस्वरूप रातावाल जी RAcS (लेखाधिकारी), सालिग्रामपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापिका चंचल राजपूत, अध्यापकगण दीपक शर्मा, सतपाल यादव, विकाश शर्मा, शिलावंती मंदोरिया, मीनू मीणा, मिनाक्षी शर्मा, मंजू शर्मा ग्राम रामचंद्रपुरा स्कूल की प्रधानाध्यापिका शालिनी शेरावत, गांव के वार्डपंच धर्मेंद्र आलोरिया, आकाश बजरंगी कार्यकर्ता बजरंगदल, नितेश, रामबाबू, बुद्धि, निखिल धानका, राहुल आलोरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!