बाड़मेर । 15 अगस्त को कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम राठौड़ ने नवनिर्मितग् राम पंचायत लंगेरा में स्थानीय निवासियों के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में शरीक हुए व स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर बाड़मेर विधानसभा की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आजादसिंह के समस्त युवा साथियो द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया व हरे भरे बाड़मेर का संकल्प किया।
नया सवेरा संस्थान के हेमंत पुरोहित ने बताया की राठौड़ के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया रहा जिसमें युवा साथीयों व रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सवाई सिंह लुणु व मुलतान सिंह महाबार ने बताया कि राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष पर बाड़मेर की खुशहाली, समृद्धि, प्रगति, अच्छे मानसून और कोरोना मुक्त बाड़मेर की कामना हेतु उनके समर्थकों द्वारा महाबार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें रावत त्रिभूवन सिंह, इन्द्र सिंह भाटी, कमल सिंह महाबार, प्रताप सिंह, लुण सिंह झाला, मदन सिंह चूली सहित गणमान्य ग्रामीणजन सम्मिलित हुए व यज्ञ को सफल बनाया।
बाड़मेर इंटक अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि आजाद सिह के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने
बाड़मेर स्थानीय डाक बंगले पर राठौड़ का सम्मान किया जिसमें भँवर लाल जेलिया समेत विभिन्न प्रकोष्ठों व विभागों के कर्मचारी नेता सम्मिलित हुए।
गौतम रामावत ने बताया कि 15 अगस्त को कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष पर युवा साथी व खेल प्रेमी एक मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया, जिसमें शहर के जाने माने खिलाड़ीयो ने भाग लिया। इस मैच में मुक़ाबला आज़ाद इलेवन ने आज़ाद वारियर्स के मध्य हुआ जिसने आज़ाद इलेवन विजेता रही।
ज़िला बास्केट बाल सचिव गेमर सिंह सोढा ने बताया कि स्थानीय बास्केट बाल मैदान पर एक मैच का आयोजन किया गया जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीयो ने भाग लिया इस महामुक़ाबले में हिन्दू सिंह क्लब व शहीद उगम सिंह क्लब ने भाग लिया।
मुस्लिम व गोस्वामी समाज ने किया राठौड़ का सम्मान।
इस अवसर पर स्थानीय मुस्लिम समाज व गोस्वामी समाज के युवाओं व बुजुर्गों ने राठौड़ का सम्मान कर देश की ख़ुशहाली व प्रगति की दुआ करेगा। निम्ब सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर उनके युवा कार्यकर्ता ने गोशाला में हरा चारा वितरण कर व गेंहु ग्राम स्थित श्री सत्य साई अंध एवं आश्रम विद्यालय में बच्चों के साथ भोजन कर मनाया।
गिरधर सिंह ने बताया कि पूरा दिन चले कार्यक्रमो सभी समर्थकों, युवा साथियो व ग्रामीण जनो में भरपूर जोश व उत्साह देखा गया। दिन भर दूर दराज क्षेत्रों से आये समर्थको व पंचायती राज जनप्रतिनिधियो का आना जाना लगा रहा। राठौड़ ने सभी साथियों और समर्थकों को अपना धन्यवाद प्रेषित किया।