दिल्ली, अगस्त, 2020: हॉन्ग-कॉन्ग आधारित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने स्नॉकर ब्रैंड के अंतर्गत अपने पहले ट्रू ईयर बड्स आईरॉकर लॉन्च किए हैं। अपने ब्रैंड के डीएनए स्टाइल, पैशन और इमोशन को दर्शाते हुए आईरॉकर एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट में स्टॉक खत्म होने तक 1499 रुपए में उपलब्ध रहेगा।
स्नॉकर ब्लूटुथ 5.0 के साथ स्थायी कनेक्शन देगा। इसका बेहतरीन बास बूस्ट सुनिश्चित करेगा कि 20Hz में साफ ऑडियो मिले। इसका गूज एग डिजाइन स्लिप-प्रूफ फिट है व इसमें 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम भी मिलेगा। मल्टी फंक्शन बटन की मदद से इसे उपयोग करने में आसानी होगी। इसके हाई फिडेलिटी स्पीकर कॉल या म्युजिक सुनते समय बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मुहैया कराएंगे।
यूजर एक क्लिक से म्युजिक पॉज या प्ले कर सकेंगे, जबकि दो बार क्लिक के माध्यम से अगला सॉन्ग लगा सकेंगे। वहीं तीन बार क्लिक करने पर पिछले सॉन्ग में जा सकते हैं। इसके अलावा गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करने वाले ये ईयरबड्स, वॉइस कमांड की मदद से फोन को कंट्रोल करने में मदद करेंगे। गूगल वॉइस असिस्टेंट उपयोग करने के लिए यूजर को बस किसी भी बटन को प्रेस करके होल्ड रखने की जरूरत होगी। इसके अलावा ब्लूटुथ 5.0 होने के कारण ये ईयरबड्स पेयर होने के बाद किसी भी स्मार्टफोन के साथ पल भर में कनेक्ट हो जाएंगे।
प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 4.6 ग्राम है और आईपीएक्स 4 इसे हल्का व स्प्लैश प्रूफ बनाता है।इसकी मदद से ये जॉगिंग या जिम जैसी शारीरिक गतिविधि करते हुए स्लिप नहीं होंगे। यही खासियत इन ईयरबड्स को बाहरी गतिविधियों के लिए परफेक्ट बनाती है।
ये ईयर बड्स दो मोड में आते हैं: सिंगल और डबल, जिससे दोनों बड्स के बीच में आसानी से स्विच कर सकते हैं। खासकर ड्राइविंग करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पीछे की आवाज सुनना भी आवश्यक है। इस फीचर की सहायता से कभी भी एक बड को स्विच ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी बटन हाई-एंड पीयूव बेहतरीन टाइटेनियम कोटिंगसे बनी हैं, जो न सिर्फ इन्हें प्रीमियम लुक देता है, बल्कि ड्यूरेबल बनाता है।
ये ईयरबड्स 20 घंटे का प्लेटाइम मुहैया कराते हैं। इसके अलावा ये ईयरबड्स क्विक चार्ज फीचर के साथ आते हैं, जिसकी मदद से कुछ मिनटों में ही बैटरी चार्ज हो जाती है। चार्जर बॉक्स/ईयरबड्स केस दिखने में काफी कूल है और बेहतर ओपनिंग और क्लोजिंग के लिए मैगनेट फिटिंग दी गई है।
इसके बारे में बात करते हुए इंफिनिक्स इंडिया के सीईओ मि अनीश कपूर ने कहा कि “इंफिनिक्स अब मिड रेंज स्मार्टफोन कैटेगरी के शीर्ष ब्रैंड में से एक बन चुका है। यह आवश्यक है कि हम अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का भी विस्तार करें और ऐसे में स्नॉकर की उत्पत्ति हुई। इंफिनिक्स ने फर्स्ट इन सेगमेंट टेक्नोलॉजी पेश करते हुए बजग सेगमेंट में अपनी अलग पहचान स्थापित कर ली है, जो ग्राहकों को कम कीमत में प्रीमियम फीचर का अनुभव लेने में मदद करता है। चूंकि स्नॉकर इंफिनिक्स ब्रैंड के अंतर्गत ऑपरेट करेगा इसलिए सेगमेंट को खास बनाने और रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। इसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो म्युजिक काफी पसंद करते हैं और शारीरिक गतिविधियों का ध्यान रखते हैं। यह ट्रू वायरलेस ऑडियो ईयरबड्स हमारे ग्राहकों की कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हमें कई ग्राहकों से अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में इस तरह के प्रोडक्ट को शामिल करने की मांग मिली थी, जिसके तहत स्नॉकर टीडब्ल्यूएस आईरॉकर पेश किया जा रहा है। यह उनके लिए है, जिन्होंने हमारे ब्रैंड पर भरोसा जताया है। मैं काफी आत्मविश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि स्नॉकर आईरॉकर इंफिनिक्श के बनाए ऑडियो प्रोडक्ट में तेजी लाएगा और इसे उपयोग करने के बाद फैंस की मांग बढ़ जाएगी।”