राजस्थान में 2.46 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगेः ट्राई

लॉक डाउन खुलने पर जून में जोड़े 38 हजार 515 ग्राहक, बाजार हिस्सेदारी 38.32 प्रतिशत

जयपुर । कोविड.19 के दौरान राजस्थान में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवाने में रिलायंस जियो सबसे आगे रहा है और पुरानों के साथ नए ग्राहकों ने भी उसमें अपना विष्वास जताया है। इसी कारण लाॅकडाउन और उसके खुलने के बाद भी सबसे ज्यादा ग्राहक उससे जुड़े।
भारत की अग्रणी डिजिटल और टेक्नोलॉजी कंपनी ने रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 जून, 2020 तक 2.46 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो का राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर दबदबा बरक़रार है। लॉक डाउन खुलने के बाद सबसे ज्यादा ग्राहक जिओ ने जोड़े।
राजस्थान में जून में जिओ फाइबर ग्राहक भी तेजी से बढ़। जून महीने में 7010 नए जिओ फाइबर ग्राहक के साथ कुल 50,095 ग्राहक हो गए।
ट्राई की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जून महीने में जियो ने कुल 38,515 नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया । जून माह में वोडाफोन.आइडिया और भारती एयरटेल का ग्राहक आधार क्रमशः 2.5 लाख और 57,394 से कम हुआ। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में भारत संचार निगम लिमिटेड ;बीएसएनएलद्ध ने भी जून, 2020 में 14,163 नए ग्राहक जोड़े हैं।
राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार इस 30 जून तक 6 करोड़ 43 लाख पहुंच गया है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जियो राजस्थान में 2.46 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद एयरटेल 2.04 करोड़, वोडा.आइडिया 1.29 करोड़ और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 63.1 लाख रही।
उल्लेखनीय है की जिओ फाइबर सर्विसेज राजस्थान के 12 बढ़े शहरों में उपलब्ध है। जून महीने में जिओ फाइबर ग्राहक भी तेजी से बढे । जून महीने में 7,010 नए जिओ फाइबर ग्राहक जुड़े और राजस्थान में कुल ग्राहक संख्या 50,095 हुए । जून महीने में राजस्थान ने अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में सबसे जायदा फाइबर ग्राहक जोड़े ।

रिलायंस की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश को 2G मुक्त बनाने के प्लान की घोषणा की थी। जियो राजस्थान के सभी 33 जिलों को जोड़ने वाला एकमात्र ट्रू 4जी नेटवर्क है।

error: Content is protected !!