राजस्थान में बहाएंगे योग की गंगा- विनोद पारीक

इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर का त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
राजस्थान! इण्डियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर प्रदेश में योग की गंगा बहाने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके तहत न केवल योग प्रशिक्षण के द्वारा लोगों को योग अभ्यास का ज्ञान कराया जाएगा अपितु योग शिक्षण में कैरियर बनाने हेतु आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जायेंगे। विशेषतः युवाओं में योग के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए आने वाले महीनों में प्रामाणिक योग शिक्षक प्रशिक्षण की लेवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की परीक्षा भी इण्डियन योगा एसोसिएशन राजस्थान में कराने की योजना बना रहा है। योग के द्वारा शोध कार्य को आगे बढ़ाने तथा विभिन्न स्कूलों एवं काॅलेजों में भी इण्डियन योगा एसोसिएशन अपने सदस्य संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए अग्रसर है। उक्त विचार इण्डियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर के चेयरपर्सन श्री विनोद पारीक ने एसोसिएशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय योगा फाॅर होलिस्टिक वैलबीईंग शिविर के समापन के अवसर पर व्यक्त किए।
संयुक्त सचिव मीडिया कर्नल अमर सिंह ने बताया कि शिविर में योगाभ्यास सचिव डाॅ. स्वतन्त्र शर्मा, संयुक्त सचिव डाॅ. पूर्णान्दु शर्मा एवं आयोजन सचिव श्री कपिल देव केसरी ने कराया। आयोजन टीम में हिमांशु पालीवाल, डाॅ. वीणा मूंदड़ा सहित राजस्थान चैप्टर के समस्त पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

(कर्नल अमर सिंह)
संयुक्त सचिव- मीडिया

error: Content is protected !!