निखरने लगा है जैसलमेर जिला अस्पताल का स्वरूप

चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं का हो रहा विस्तार,
मूर्त रूप ले रहा है सुकूनदायी परिवेश

जैसलमेर, लोक स्वास्थ्य रक्षा की दिशा में सरकार द्वारा
संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं और बहुद्देश्यीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किए
जाने तथा इनसे संबंधित सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार हो रहे
प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जनस्वास्थ्य रक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बदलाव
को लेकर व्यापक गतिविधियों के संचालन तथा व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर
लगातार किए जा रहे प्रयासों से चिकित्सा सेवाओं का स्वरूप पूर्वापेक्षा
बेहतर होने लगा है।
इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित सबसे बड़े अस्पताल श्री
जवाहिर जिला चिकित्सालय के कायाकल्प का दौर जारी है। इससे अस्पताल की
विभिन्न प्रकार की सेवाओं में सुधार होने के साथ ही सभी को सुकूनदायी
माहौल का अहसास होने लगा है।

जिला कलक्टर की पहल रंग लायी
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला अस्पताल के स्वरूप को निखारने तथा इसकी
सेवाओं को बेहतर बनाने का बीड़ा उठाया है और उनकी पहल पर तमाम प्रकार के
प्रबन्धों में सुधार होने के साथ ही अस्पताल की गतिविधियां आदर्श माहौल
का सृजन करने लगी हैं।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस अस्पताल का सघन निरीक्षण करने के उपरान्त
कमियों को दूर कर अस्पताल विकास और चिकित्सा सेवाओं के विस्तार सहित तमाम
गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर तय समय सीमा में
विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद
अस्पताल की काया पलटने लगी है।

रंग-रूप निखरा प्रसव कक्ष का
अन्य सेवाओं में सुधार के साथ ही जिला अस्पताल के प्रसव कक्ष का कायाकल्प
कर दिया गया है। चिकित्सालय में मानवीय संवेदनशीलता के साथ बेहतर
चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, परिक्षेत्र को सुकूनदायी
बनाने, वार्डों, परिसरों सहित तमाम स्थलों पर साफ-सफाई आदि के कार्य
निरन्तर जारी हैं।

चिकित्सकीय आदर्शों के अनुरूप विकसित
खासकर भारत सरकार की गाईड लाइ्रन और चिकित्सकीय तकनीकि आदर्शों के अनुरूप
जिला अस्पताल का प्रसव कक्ष तैयार करवाया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य
यह है कि दूरदराज से प्रसव करवाने के लिए जिला अस्पताल आने वाली महिलाओं
को सभी सुविधाएं प्राप्त हों तथा सुखपूर्वक प्रसव हो। इसके साथ ही
आपातकालीन एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं को उच्च गुणवत्ता युक्त संक्रमण
रहित सुविधाएं मुहैया हो सकें।
इसी प्रकार अस्पताल में वेस्ट मैनेजमेंट ट्रोली, जनसामान्य के लिए
डस्टबिन, सुविधालयों को उपयुक्त बनाने सहित विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं।

सुधार और विकास के काम लगातार जारी
जिला कलक्टर ने अस्पताल के व्यापक निरीक्षण के उपरान्त निरीक्षण रिपोर्ट
में जरूरी कार्यों को शामिल करते हुए योजबनाद्ध रूप से प्राथमिकता के साथ
काम कराने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक परमसुख सैनी को सौंपी थी। सैनी ने
बताया कि जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता
के साथ कराया जा रहा है और आने वाले दिनों में जैसलमेर का श्री जवाहिर
अस्पताल प्रदेश के आदर्श अस्पतालों में अपनी पहचान बनाने के लिए निरन्तर
कामयाबी की ओर अग्रसर है।

error: Content is protected !!