वुमन पावर सोसाइटी ओर राष्ट्रीय युवा संघ ने झुगी झोपड़ियों में मनाया दीपोत्सव

चलो कुछ दीप जला आये,
मुरझाये हुए चेहरों को खुशियां दे आये,
जिनके मुँह से हमारे लिए दुआ निकलती हैं ,

आज उनका घर भी रोशन कर आये।। wps की मीडिया प्रभारी निशा पाण्डे ने बताया को
वुमन पावर सोसाइटी ओर राष्ट्रीय युवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार शनि मंदिर ,पवनपुरी के पास झुगी झोपडी में रहने वाले लोगो के साथ दीप जला कर दीपावली मनाई गई और आज ही बाल दिवस होने के कारण बच्चो को फल ,चॉकलेट, बिस्किट आदि वितरित किये गए।अर्चना सक्सेना ने कहा कि हम अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास से त्यौहार मनाते हैं लेकिन उन लोगो को भूल जाते हैं जिनको ईश्वर ने खुशियों से मरहूम रखा है ।हमे इंसानियत का फर्ज निभाते हुए इनको भी साथ लेकर चलना चाहिए।कोरोना के कारण आज सब की दीपावली फीकी है।न जाने कितने घरों के दिये इस कोरोना ने बुझा दिए ।इस लिए हमारी सस्था ने बहुत ही सादगी के साथ दीवाली मनाने का निर्णय किया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि हमारी टीम प्रदेश भर में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।समय समय पर हम लोग इनके बीच आते है और हम से जो बन पड़ता हैं इनकी सहायता करने की कोशिश करते है।आज बाल दिवस पर इन बच्चो के चेहरे की मुस्कुराहट आनंदित कर रही हैं।
इस अवसर पर अर्चना सक्सेना ,कैलाश चौधरी ,परमजीत कौर ,इमरान उस्ता,विजय स्वामी और वेद प्रकाश उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!