*शुभ-दीपावली*

नटवर विद्यार्थी
दिवाली भी अस्त-व्यस्त है ,
कोरोना की मार से ।
अब भी हमें सजग रहना है ,
इस दानव के वार से ।
इच्छा थी आतिशबाजी कर ,
सारा गगन उठा लेंगे ।
एक दूसरे के घर जाकर ,
धोक-बधाई भी देंगे ।
कोरोना की सीमाओं ने ,
हमसे सब कुछ छीन लिया ।
कई दिनों तक इस पट्ठे ने ,
हमको घर में क़ैद किया ।
अभी सुरक्षित नहीं है भाई ,
जंग अभी अधूरी है ।
निश्चित दूरी, मास्क लगाना ,
धोना हाथ ज़रूरी है ।
होली,ईद,दिवाली,क्रिसमस,
प्रतिवर्ष ही आएँगे ।
स्वस्थ रहे तो हँसी-खुशी से ,
मिलकर इन्हें मनाएँगे ।
महापर्व पर यही कामना ,
घर-घर में खुशियाँ छाए ।
नियमों की हम करें पालना,
समझें , सबको समझाएँ ।

– शुभकामनाओं सहित
नटवर, सारिका,हिमानी,वत्सल पारीक
श्री शारदा ज्ञानपीठ
डीडवाना( नागौर)

error: Content is protected !!