रिया बड़ी मैं सबसे ज्यादा घमासान वार्ड नंबर 13 में जाहा रालोपा वह कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है

रिया बड़ी पंचायत समिति में सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला वार्ड नंबर 13 मैं जहां से रालोपा प्रत्याशी के रूप में युवा रालोपा नेता एडवोकेट विजयपाल चौधरी की धर्मपत्नी सुमित्रा धनकड़ वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मांगीलाल डांगा की धर्मपत्नी रुकमा देवी इस वार्ड में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को प्रधान प्रत्यक्ष माने जा रहे हैं इस वार्ड में स्थानीय व बारी के बीच का माहौल बना हुआ है रालोपा की प्रत्याशी सुमित्रा धनकड़ वहां की स्थानीय बेटी हैं तथा कांग्रेस प्रत्याशी रुकमा देवी बारी प्रत्याशी है वही रालोपा प्रत्याशी सुमित्रा धड़कड़ पति एडवोकेट विजयपाल चौधरी काफी चर्चित वहां के युवा मे अच्छी पकड़ भी रखते हैं तथा पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो वार्ड 13 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भारी बढ़त मिली थी और कांग्रेस की स्थिति बहुत कमजोर थी इसलिए यहां हनुमान बेनीवाल की टीम बहुत मजबूत हैं तथा यहां के युवाओं में हनुमान बेनीवाल का बहुत बड़ा क्रेज है वहीं भाजपा प्रत्याशी की निष्क्रियता वार्ड 13में दिख रही है जिसका सीधा फायदा रालोपा को मिल रहा है रालोपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है रियां बड़ी पंचायत समिति 10 वार्डों में रालोपा व कांग्रेस के सीधी टक्कर है तथा 3 में निर्दलीय और भाजपा के सीधी टक्कर है साथ ही रालोपा को क्षेत्र में स्थानीय विधायक होने का फायदा भी मिल रहा है ।हनुमान बेनीवाल का प्रभाव देखने को मिल रहा है क्षेत्र में काफी संख्या में युवाओं का जुड़ाव रालोपा की और दिख रहा है ।कुल मिलाकर कह सकते हैं इस बार रियां पंचायत समिति की प्रधान की खुशी कांग्रेश के लिए आसान नहीं है रालोपा याहा काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है रियां मे भाजपा काफी कमजोर दिख रही है इस बार रिया पंचायत समिति की जनता ने कांग्रेस व भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है रिया बड़ी के वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह से रालोपा से हार रहे हैं क्योंकि क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों को बाहरी होने के तौर पर नकार दिया है ।साथ ही इस बार कांग्रेस ने टिकट वितरण में भी भेदभाव किया है ।तथा तथा भाजपा ने टिकट वितरण में भी भेदभाव किया है भाजपा काफी अच्छी भारी संख्या में जाट जाति का इसे क्षेत्र मे प्रभाव है फिर भी जाट जाति को कम टिकट दिया है इसलिए भाजपा से लोगों ने कन्नी काट ली। और भाजपा का वोट बैंक रालोपा की ओर झुकाव हो गया ।इसलिए रालोपा पार्टी की रियां में बहुत अच्छी स्थिति है

error: Content is protected !!