वुमन पावर सोसाइटी ओर राष्ट्रीय युवा संघ ने झुगी झोपड़ियों में मनाया दीपोत्सव

वुमन पावर सोसाइटी और राष्ट्रीय युवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार A S G ग्रुप के सहयोग से के ई एम तयरोड प्रेमजी पोइंट पर 200 मास्क वितरण किये गए।WPS की मीडिया प्रभारी निशा पाण्डे ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा संघ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव आसू सोलंकी ने किया ।
एक बार फिर कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुये सस्था की तरफ से के ई एम रोड प्रेमजी पोइंट पर समाजिक दूरी बनाते हुए 200 मास्क वितरण किये गये।ओर लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया ।अर्चना सक्सेना ने बताया कि बीकानेर में हालात बहुत चिंताजनक है।जिससे देखते हुए संस्था द्वारा जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।सभी से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किये जाने का अनुरोध किया गया ।आसू सोलंकी ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नही आ जाती हमे बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता है।दो गज दूरी है जरूरी का नारा देते हुए लोगों को जागरूक किया ।जिला अध्यक्ष श्वेता जाखटिया ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी और बताया कि संस्था ऐसे ही आमजन के सहयोग के लिए सदैव तैयार रहती हैं।
कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना, आसू सोलंकी,विजय स्वामी ,दीपिका त्रिवेदी , परमेश्वर सरवटे आशिफ, आशा स्वामी,श्वेता जाखटीया ,ममता सिंह ,परमजीत कौर ,माया मीणा महिला कांसटेबल सुधांशु कशयप, कपिल चोहान की भूमिका सराहनीय रही

error: Content is protected !!