स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल के प्रति समर्पण ग्रुप की पहचान–वर्मा

भीलवाड़ा दिनांक 8/2/2021 / आज सुखाड़िया स्टेडियम में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप द्वारा हर वर्ष की प्रस्तावित मिलाज चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ
आरएसडब्ल्यूएम मंडपम और बीएसएल के बीच पहला मैच हुआ मिलाज स्टाफ क्लब के महासचिव श्री पंकज खंडेलवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसडब्ल्यूएम के ग्रुप के ओएसडी श्री रजनीश वर्मा थे
संस्थान के डिप्टी बिजनेस हेड श्री अश्वनी मित्तल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया
गौरतलब बात है कि ग्रुप के चेयरमैन श्री रिजु झुनझुनवाला के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली से आए थे
श्री वर्मा ने बताया कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल के प्रति झुकाव ग्रुप की पहचान है
इससे पूर्व चैस टीटी वॉलीबॉल और बैडमिंटन के राजस्थान के बड़े प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुकी है अपने सामाजिक सरोकार के तहत खेल को सदैव प्राथमिकता दी गई और यह क्रिकेट टूर्नामेंट इसी क्रम का हिस्सा है अपने सामाजिक सरोकार के माध्यम से श्री रिजु झुनझुनवाला दिल्ली जयपुर अजमेर भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में सदैव मदद के लिए आगे रहते हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम का संचालन श्री पीयूष पाठक ने किया
रविवार को खेले गए लीग मैच में गुलाबपुरा ने बीएसएल को 42 रन से और आरएसडब्ल्यूएम मंडपम ने रींगस को 8 विकेट से हराया
आज सुबह खेले गए लीग मैच में आरएसडब्ल्यूएम मंडपम और बीएसएल के बीच मुकाबला हुआ और मेजबान टीम ने 31 रनों से जीत हासिल कर बाजी मारी दोपहर दूसरा मैच रींगस और गुलाबपुरा के बीच हुआ और गुलाबपुरा टीम ने रींगस को 51 रन से हराया
इस टूर्नामेंट में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की 7 टीम हिस्सा ले रही है अन्य लीग मैच भीलवाड़ा गुलाबपुरा बांसवाड़ा में भी खेले जा रहे हैं और यूट्यूब लिंक पर देखे जा सकते हैं आज का लीग मैच मेजबान आरएसडब्ल्यूएम मंडपम और बीएसएल के बीच मध्य खेला गया इसमें मेजबान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 13/2/21 को फाइनल मैच 14/2/21 को भीलवाड़ा में सुखाड़िया स्टेडियम में खेला जाएगा

error: Content is protected !!