उदयपुर। शहर के दो कॉलेजों के छात्र गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खुद हमलावर धर्मेश टांक भी बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघों के तत्वावधान में वार्षिक सांस्कृतिक समारोहों में दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को झगड़ा हो गया था। हालांकि समझा बूझाकर मामला शांत करा दिया गया। लेकिन सोमवार को दोनों गुट के छात्र जब थड़ी पर चाय पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया।
एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल सिंह पाली जिले के पदमपुरा गांव का निवासी था। वह यहां एमबी कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पास के कॉलेजों में छुट्टी करा दी। कॉलेज और अस्पताल में पुलिस तैनात कर दी गई है।