शिविर में पट्टा पाकर खुशी से झूम उठा वैदप्रकाश

ब्यावर। प्रशासन शहरां के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर दौरान अजमेर जिले के ब्यावर स्थित फतेहपुरिया दौयम वासी वैद प्रकाश पुत्रा बाबूराज हरिजन कोे जब अपने मकान का पट्टा मिला तो वह खुशी सेे झूम उठा।
वैदप्रकाश एक गरीब व्यक्ति है जिसके परिवार में चार बच्चों एवं पत्नी समेत छह सदस्य हैं। मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता है। उसे फतेहपुरिया दौयम स्थित कच्ची बस्ती में स्थित अपने मकान के पट्टे की खासी आवश्यकता महसूस होरही थी। प्रशासन शहरोंके संग अभियान उसके लिए एक सुनहरा अवसर मौका लेकर आया। वैदप्रकाश उत्सुकता के साथ नगरपरिषद कार्यालय परिसर स्थित शिविर स्थल पहुंचा तथा नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण से मार्गदर्शन लिया। सभापति एवं आयुक्त के निर्देशानुसार संबंधित स्टाफ ने वांछित सम्पूर्ण जानकारी दी । वैदप्रकाश नेे तदनुसार पट्टा प्राप्ति हेतु वांछित औपचारिकता व कागजी खानापूर्ति पूर्ण कराते हुए पट्टा प्राप्ति संबंधी आवेदन जमा करवा दिया। आज 18 दिसम्बर को प्रशासन शहरों के संग शिविर में उसके मकान का पटटा बनकर तैयार होगया तो वैदप्रकाश अपना पटटा लेने हेतु शिविर स्थल पहुंचा। जैसे ही उसने पट्टा अपने हाथ में थामा तो वह खुशी से झूम उठा और राज्यसरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्षाे से उसका पट्टा लेने का सपना आज साकार हो पाया है।
शिविर में ज़ारी हुए करीब 70 पट्टे
मंगलवार को ब्यावर में करीब 70 पट्टे जारी कर संबंधित जरूरतमंदों को राहत प्रदान की गई। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि उक्त ज़ारी पटटों में 6 पट्टे कच्ची बस्ती से संबंधित हैं।उन्होंने बताया कि आज शिविर में 56 जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्रा बनाये गए। कच्ची बस्ती संबंधी तीन आवेदन, भवन निर्माण स्वीकृति चाहने संबंधी 4 आवेदन, तथा गृहकर नामान्तरण संबंधी 10 आवेदन पत्रा प्राप्त किये गए। नगरीय विकास शुल्क केरूपमें 18180 रूपये तथा बकाया गृहकर की 3836 रूपये राशि की प्राप्ति हुई।
वार्ड नं.44 व 45 हेतु गुरूवार को शिविर
प्रशासन शहरों के तहत ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में 20 दिसम्बर को वार्ड नं. 44 एवं 45 के लिए शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
आज रहेगी विद्युत यहां बंद
ब्यावर। ब्यावर के 11 के.वी. सेन्दड़ा विद्युत फीडर से 19 दिसम्बर को फीडर की विद्युत सप्लाई 11के.वी. लिंक के कार्य हेतु प्रातः 10 से सायं5 बजे तक बंद रहेगी । सहा0अभियंता जीएस मीणा के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में किशनगंज, नन्दनगर, महावीरगंज, चांगचितार रोड़, फतेहपुरिया दौयम, सेन्दड़ा रोड़ आदि इलाका शामिल है।

error: Content is protected !!