शिक्षिका ज्योति शर्मा को मिला बीएमडी क्लब आइडियल वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड 2021

जयपुर। इंडियन ट्रायलब्लेजर की कॉर्डिनेटर 40 बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर नेशन एजुकेशन स्कूल की शिक्षिका ज्योति शर्मा को महेन्द्रगढ़ हरियाणा में हुए बीएमडी क्लब के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आइडल वुमन अचीवमेंट 2021 सम्मान समारोह में l सम्मान पदक (अवार्ड) से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार विमल चंद्र ने उनको प्रदान किया। बीएमडी क्लब द्वारा आयोजित आइडल वुमन अचीवमेंट 2021 मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमें राजस्थान से अकेली ज्योति शर्मा को सम्मान दिया गया।
इस उपलब्धि पर बीएमडी क्लब के राष्ट्रीय सलाहकार विमल चंद्र ने सोमवार को शिक्षिका ज्योति शर्मा को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह दिया। शिक्षाका ज्योति शर्मा का कहना है कि मेरी कोई उम्मीदें नहीं है। बस सेवाभाव से काम करना है। नारी शिक्षा के प्रति रूझान है। गरीब वर्ग के ऐसे बच्चे जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होते है, उन्हें आगे बढ़ाने प्रेरित करती हूं। वे 40 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ किताबे भी दे रही हैं। वे पिछले 23 वर्षों से हर साल गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देती हैं।

error: Content is protected !!