केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर के प्रयास धरातल पर उतरे

रिज़वान फाउंडेशन ने तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीने शाले मोहम्मद ने प्रशासन को सुपुर्द की

जैसलमेर कोरोना संक्रमण की जंग में मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे जिला कलेक्टर आशीष मोदी कोरोना संक्रमित होते हुए भी जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे हैं ,मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए भामाशाहो से संपर्क कर रहे हैं ,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की प्रेरणा से जैसलमेर की जनता के सेवार्थ आगे आये रिज़वान अदातिया फाउंडेशन इंडिया ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार मंगलवार को शहीद सागर मल गोपा विद्यालय संचालित डेडिकेटेड कोवीड केयर सेंटर पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरी सिंह मीणा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी को फाउंडेशन के जैसलमेर प्रभारी चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान ,युवा उद्यमी राजेंद्र सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मनीष व्यास विकास व्यास ,ने पांच लीटर की तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीने सुपुर्द की जो कोरोना के संक्रमित गंभीर मरीजों को सांसे देगी ,इससे पूर्व फाउंडेशन ने सौ बेड बिस्टेर सहित जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं ,

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी और चंदन सिंह भाटी द्वारा रिज़वान फाउंडेशन को जैसलमेर की जनता के सेवार्थ लाकर सराहनीय कार्य किया हैं ,हमारा प्रयास था की अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही रिज़वान फाउंडेशन जैसलमेर की जनता की सेवा में आगे आये ,उन्होंने हमारी बात रखी और पहले सौ बेड बिस्तर सहित उपलब्ध कराये ,आज मरीजों को सांसे देने के लिए तीन कंस्ट्रेटर मशीने दी ,फाउंडेशन सराहनीय कार्य कर रहा हैं ,फाउंडेशन के सहयोग के लिए जिला प्रशासन हर वक़्त तैयार हैं ,उन्होंने जिले के भामाशाहों और प्रवासियों से निवेदन किया कि संकट की इस घड़ी में जनता की सेवा के लिए आगे आये , राज्य सरकार हर स्तर पर पड़ितों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को कटिबद्ध हैं ,किसी को भी इलाज के आभाव में मरने नहीं दिया जायेगा ,

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा जैसलमेर आकर कार्य करना सराहनीय हैं ,ऐसी संस्थाओ का जैसलमेर में स्वागत हैं ,उन्होंने मंत्री जी और जिला कलेक्टर के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की जिला कलेक्टर खुद पॉजिटिव होने के बावजूद घर से स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में लगे हैं ,नगर परिषद हर स्तर पर फाउंडशन का सहयोग करने को तैयार हैं ,चंदन सिंह भाटी और उनकी टीम के साथ में खुद सेवाकार्य कर रहा हूँ,

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीणा ने कहा की जैसलमेर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारन मरीजों के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की व्यवस्था प्राथमिकता हैं ऐसे में फाउंडेशन द्वारा आगे आकर मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवा हे जैसलमेर प्रशासन की और फोडेशन का आभार ,जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कहा की तीन मशीने आने से हम गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं ,सहयोग की भावना से ही कोरोना से जंग जीतेंगे

फाउंडेशन प्रभारती चंदन सिंह भाटी ने कहा की केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की प्रेरणा से फाउंडेशन जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जैसलमेर की पीड़ित जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने आगे आई , जिला कलेक्टर जो मांग रखेंगे उसे फाउंडेशन पूरा करने का प्रयास करेगा ,जिला कलेक्टर द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करने का आग्रह किया था जिस पर फाउंडेशन आगामी एक दो दिन में 48 किलो के बीस ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएँगे साथ ही हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क भी उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि जिले में मरीजों को सुविधा मिले ,

error: Content is protected !!