रिज़वान फाउंडेशन ने 50 हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क कलेक्टर को सुपुर्द किये

संकट के समय की गयी सेवा ही सच्ची सेवा ;मोदी

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर जिले में पीड़ितों की मदद के लिए अब भी हाथ आगे बढ़ रहे ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी के प्रयासों से जैसलमेर की पीड़ित जनता की मदद के लिए आगे आये रिज़वान अडातीय फाउंडेशन इंडिया द्वारा चौथे चरण में जिला कलेक्टर आशीष मोदी को पचास हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क फाउंडेशन के स्थानीय प्रभारी चंदन सिंह भाटी ,नगर परिषद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक सिंह तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान ने सुपुर्द किये ,इससे पहले फाउंडेशन द्वारा सौ बेड ,तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें और बीस ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर सुपुर्द कर चुके हैं

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जिस वक़्त मदद की जरूरत थी उस वक़्त रिज़वान फाउंडेशन ने आगे आकर मदद की ,संकट के समय किया गया सहयोग सच्ची सेवा होती हैं ,रिज़वान फाउंडेशन ने मानव धर्म निभाकर जैसलमेर को सहयोग कर रहा हे उसके लिए फाउंडेशन का हार्दिक आभार ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने कहा की फाउंडेशन निरंतर लोगो की सेवा में बिना दिखावा किये जुटा हैं ,निस्वार्थ भाव से फाउंडेशन के स्थानीय प्रभारी चंदन सिंह भाटी लोगो की सेवा कर रहे हैं ,हमारा हर तरह से फाउंडेशन को सहयोग मिलता रहेगा ,मानव सेवा के लिए आगे फाउंडेशन ने अपना धर्म निभाया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि ऐसी संस्थाओ का जैसलमेर में स्वागत हैं ,कम समय में रिज़वान फाउंडेशन ने पूरी मदद की। इस अवसर पर पार्षद देवी सिंह चौहान भी उपस्थित रहे ,

फाउंडेशन के स्थानीय प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की फाउंडेशन के चेयरमैन रिज़वान अडातीय जैसलमेर प्रशासन द्वारा फाउंडेशन को किये जा रहे सहयोग के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी का आभार जताया , उन्होंने बताया कि फाउंडेशन जल्द हॉडिफाइर उपकरण प्रशासन को उपलब्ध कराएँगे

error: Content is protected !!