जयपुरा! देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस और लोकपर्व तीज को सेलिब्रेट करने हेतु
इंडियन ट्रेलब्लेजर वुमन क्लब 14 अगस्त को लहरिया फेस्टिवल’ संयोजित कर रहा है। क्लब
के डायरेक्टर डॉ. नीरज माथुरके अनुसार जेकेजे ज्वेलर्स के साथ मिल कर हो रहे इस उत्सव की
थीम लहरिया होगी। परम्परा और संस्कृति को संजोए रखने के उद्देश्य से हो रहे इस उत्सव में मेंबर्स
के एंटरटेन के लिए क्वीन कैटवॉक भी होगा, जिसमें लहरिया क्वीन, बेस्ट मेकअप, ड्रेसअप,
हेयर स्टाइल के लिए पुरस्कार रखे गए हैं। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने बताया कि मेंबर्स के
लिए इस फेस्ट में गीत-संगीत के साथ कई मनोरंजक गेम्स भी रखे गए हैं। साथ ही प्रोग्राम में गायक
केपी सक्सेना और फिल्म कलाकारअकबर खान अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। ज्योति शर्मा और
जेकेजे के अनिल मोसून ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए किए जा रहे
इस आयोजन में विभिन्न कैटेगरीज में पांच महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम
दोपहर 2 बजे से अम्बाबाड़ी स्थित जेकेजे ज्वेलर्स पर आयोजित किया जाएगा।