नेताओ के अभाव में मनाया अमृत महोत्सव – जोरवार सिंह बारहठ की जयंती मनाई

चेयर मेन रघुनन्दन जी सोनी की अध्यक्षता में वीरवर क्रान्तिकारी जोरवार सिंह बारहठ की 138 वी जयंती मनाई। मंच पर संगीता दीदी, शिवराज कुमावत रामस्वरूप काबरा एव शहीद परिवार से विशाल सिंह धर्म प्रकाश सोनी, ओर रामेश्वर त्रिपाठी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विशाल सिंह जी ने जोरवार सिंह बारहठ के संस्मरण सुनाए। उनके सामाजिक सरोकारों के काम करने के कारण
सरोज राठौड़ को वीरांगना सम्मान दिया गया।
कवि कैलाश मंडेला ने बारहठ वीरो पर कविता पाठ किया
एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा ओएसडी रजनीश वर्मा ने बारहठ वीरो को पुष्पांजली अर्पित , कर ते हुए कहा कि बड़े बाबू का शहीदो के प्रति सदा सम्मान रहा है। उन्होंने ही राष्ट्र गौरव क्रांति रथ यात्रा सुजाव दिया था। जो देश भर में चर्चित रही थी
कैलाश जाडावत ने संस्थान प्रतिवेदन पढा,
मुख्यवक्ता सोनियाणा प्रिंसिपल जगजितेंद्र सिंह ने आजादी के उत्सव एव जोरावर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा ।की मालवा वागड़ में फरारी कतई वोभी कष्ट मय, राष्ट्र भक्त कोई फेक्ट्री खेत मे नही बनते इसके समाज को वातावरण देना होता है वो काम शाहपुरा के लोग ओर शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान कर रहा है।
इनके पुरखे बरु जी सौदा ने महाराणा मेवाड़ को 500 घोड़ो का सहयोग दिया। तो नरू जी बारहठ ने जगदीश मन्दिर उदयपुर की रक्षा में अपने प्राण न्योछवर करदिये। त्रिमुर्ति बारहठ भी उसी का खून और संस्कार है।
भीलवाड़ा शहीद स्मारक के सचिव सूर्यप्रताप देथा ने शाहपुरा को क्रान्तितीर्थ कहा। हम भी प्रयास करेंगे । भीलवाड़ा बारहठ शहीद स्मारक का सौन्दर्यकरण करवाएंगे।

चेयरमैन रघुनन्दन सोनी ने त्रिमुर्ति स्मारक का जीर्णोद्धार कराने एव वीरमाता स्मारक पर फुटपाथ बनवाने की घोषणा की, साथ ही आजादी का अमृतमहोत्सव 2022 में मनाने जिसमे डाक टिकिट ओर स्कूल नामकरण करवावे का काम भी करना है।
संस्थान सदस्यों को शहीद की तस्वीर ओर साहित्य भेंट किया।
शंकर लाल जोशी ने सभी मेहमान को आभार ज्ञापित किया।
राष्ट्र गान के साथ ही , समापन किया। ज्ञात हो अधिकारी अथितियों का नही आना चर्चा का विषय बनगया।
बाहर से आए मेंहमानो ने त्रिमुर्ति स्मारक पर माल्यार्पण किया ,बारहठ हवेली का अवलोकन किया ।
समारोह में पूर्व चयरमेंन कन्हैया लाल धाकड़, शिवप्रकाश सोमाणी, गोपीलाल रैगर, दुर्गालाल जोशी, उर्मिला पाराशर, मिथिलेश कवर, पार्षद स्वराज सिंह,कैलाश कोली, रामप्रसाद सेन, जगदीश पारीक रामस्वरूप चावला, मुकेश जाडावत बन्ना लाल बैरवा, सहित कही गणमान्य नागरिको ने पुष्पांजली अर्पित की।

कैलाश जाडावत सचिव
शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान शाहपुरा
9413823403

error: Content is protected !!