हीरो मोटोकॉर्प ने राजस्‍थान में कोविड-19 से प्रभावित हुए परिवारों के लिये एक अनूठा वेलफेयर पैकेज लॉन्‍च किया

महिलाओं के लिये कौशल विकास कार्यक्रम और बच्‍चों की शिक्षा के लिये आर्थिक सहायता की पेशकश की जाएगी

जयपुर, 23 सितंबर, 2021- उत्‍तराखण्‍ड में कोविड-19 से प्रभावित हुए परिवारों को राहत देने के लिए कई प्रयास करने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने आज राजस्‍थान में कोविड-19 से प्रभावित 50 परिवारों के लिये एक अनोखा वेलफेयर पैकेज लॉन्‍च किया है। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने यह वेलफेयर पैकेज ‘नाथ संस्‍कृति सेवा संस्‍थान’ (एनएसएसएस) के साथ भागीदारी में शुरू किया है।

यह पहल हीरो मोटोकॉर्प के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) प्‍लेटफॉर्म ‘हीरो वी केयर’ का हिस्‍सा है। इसका लक्ष्‍य प्रभावित परिवारों की महिलाओं की आजीविका बनाये रखने के लिये सहयोगी स्थितियाँ निर्मित कर और उनके बच्‍चों की शिक्षा के साथ जरूरी सेवाएं, जैसे भोजन और सुरक्षा प्रदान कर उन्‍हें सहयोग देना है ।
इस प्रोजेक्‍ट को आज आमेर के विधायक श्री सतीश पूनिया ने लॉन्‍च किया। इस अवसर पर जयपुर के एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, जामवारामगढ़ के एसडीएम श्री विश्‍वामित्र मीणा और हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्‍युनिकेशन के हेड श्री भारतेंदु काबी उपस्थित थे।

आमेर के विधायक श्री सतीश पूनिया ने कहा, ‘’इस तरह के संकट में हम सभी का एकजुट होना महत्‍वपूर्ण है। हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये अपने संसाधनों का इस्‍तेमाल कर एक प्रशंसनीय काम किया है। मानवता के लिये इस प्रकार के प्रयास और पहलें राज्‍य में समुदायों की बेहतरी के लिये योगदान देंगी। और जिस तरह से राजस्‍थान में हीरो मोटोकॉर्प जैसे कॉर्पोरेट्स अपना सहयोग दे रहे हैं, उससे समाज को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने का हमारा मिशन मजबूत होगा और हम आकस्मिक भविष्‍य के लिये तैयार रहेंगे।‘’

हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्‍युनिकेशन के हेड श्री भारतेंदु काबी ने कहा, “एक जिम्‍मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते, हीरो मोटोकॉर्प कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुई तात्‍कालिक मानवीय जरूरतों और लंबी अवधि की आर्थिक चुनौतियों को सम्‍बोधित करने के लिये काम कर रहा है। हम एक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जिसका लक्ष्‍य है ऐसी 50 महिलाओं को रोजगार के योग्‍य बनने में सशक्‍त करना और उन्‍हें लंबे समय के लिये स्‍वावलंबी बनाना। इस पहल से उन्‍हें जरूरी प्रशिक्षण मिलेगा और उनकी उद्यमिता कुशलताएं विकसित होंगी, ताकि उनकी आजीविका बेहतर हो और इस प्रकार समुदायों के स्‍थायी विकास में योगदान मिलेगा। हम ऐसे बच्‍चों के लिये मासिक भत्‍ता भी देंगे, जिनके पेरेंट्स या अभिभावक कोविड-19 के कारण अब इस दुनिया में नहीं हैं।‘’

इस भागीदारी के अंतर्गत कंपनी और एनएसएसएस ऐसे बच्‍चों को सहयोग देंगे, जो अपने एक या दोनों पेरेंट्स या अभिभावक को कोविड-19 के कारण खो चुके हैं। यह भागीदारी उन महिलाओं को भी सहयोग देगी, जिनके पति कोविड-19 के कारण मर चुके हैं। यह काम राजस्‍थान के आमेर और जामवारामगढ़ जिलों के बच्‍चों और महिलाओं के लिये होगा।

राजस्‍थान में कोविड-19 से राहत के लिये हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किये गये प्रयास-
हीरो मोटोकॉर्प ने राजस्‍थान समेत विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड-19 अस्‍पतालों को लगातार सहयोग दिया है
कंपनी हेल्‍थ वर्कर्स और मेडिकल स्‍टाफ की सुरक्षित और व्‍यक्तिगत यात्रा के लिये अपनी मोटरसाइकल्‍स और स्‍कूटर्स भी दे रही है
कंपनी ने विभिन्‍न सरकारी अधिकारियों को 60 अनोखे फर्स्‍ट रिस्‍पॉन्‍डर व्‍हीकल्‍स (एफआरवी) भी दान किये हैं, जिनमें से 5 एफआरवी राजस्‍थान को मिले हैं

error: Content is protected !!