भारतीय सेना का मेवाड़ ट्रेल अभियान दल पहुंचा महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक छापली

स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष अमृत महोत्सव एवं भारतीय सेना के 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के स्वर्णिम महोत्सव के तहत 9 ग्रेनेडियर बटालियन मेवाड़ के जवानों द्वारा मेवाड़ ट्रेल अभियान के तहत आज विजय दशमी की पूर्व संध्या पर सेना के जवान महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक छापली पहुंचे ,और राणाकड़ा युद्ध स्थली समिति छापली के तत्वाधान में ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वहां समिति के कैप्टन राम सिंह एवं थानाधिकारी चन्दन सिंह खोखावत द्वारा अभिनंदन के साथ सैन्य दल को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और मुगल सेना के बीच यहाँ हुए निर्णायक विजय युद्ध की ऐतिहासिक जानकारी देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
सेनाधिकारी कर्नल डी एस राठौड़ एवं सेना के जवानों ने युद्ध स्मारक छापली पर राणा प्रताप एवं राजसमंद जिले के शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक शिव मन्दिर पर दर्शन कर शस्त्र पूजन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में मेवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण है , महाराणा के द्वारा यहां लड़े गए ऐतिहासिक युद्ध ने महाराणा को विश्व वन्दनीय बनाया। मेजर प्रभाष, कैप्टन सुभम सासे , कैप्टन संतोष रेडि, लेफ्टिनेंट राहुल थापा, लेफ्टिनेंट अटल सुधान, एवं महिला सेना अधिकारियों सहित सेना के जवानों का यह दल मेवाड़ के मुख्य स्थानों के ट्रेल मार्च पर है। इस दौरान छापली ग्राम के कैप्टन राम सिंह , सूबेदार दूध सिंह चौहान,पूर्व थानाधिकारी चंदन सिंह खोखावत, कारगिल टाइगर लक्ष्मण सिंह, एडवोकेट नारायण सिंह छापली, सरपंच गणपत सिंह चौहान, अध्यक्ष उदय सिंह रावत, हवलदार उदयराम, हुकम सिंह, मान सिंह, सूबेदार भंवर सिंह, सूबेदार प्रताप सिंह, हवलदार प्रेम सिंह , सूबेदार मेजर भैरू सिंह सहित सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे ।
विजयादशमी की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप विजय युद्धस्थली स्मारक पर महाराणा प्रताप को भारतीय सेना के 9ग्रेनेडियरमेवाड़ बटालियन सैन्य दल द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।सन 1954 में मेवाड़ रियासत की सेना के भारतीय सेना में विलय के पश्चात नई ग्रेनेडियर मेवाड़ बटालियन की स्थापना की गई उनके सैन्य दल द्वारा महाराणा प्रताप की विजय युद्ध भूमि स्मारक छापली में कर्नल वी .एस. राठौर ,मेजर प्रभात कुमार,कैप्टन शुभम सहित सेन्य दल ने युद्ध स्मारक पर पहुंच कर महाराणा प्रताप को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और विशाल संख्या में क्षेत्रीय जनता जो छापली और खेमा खेड़ा ग्राम पंचायत के निवासी थे,उनकी जनसभा को संबोधित किया । महाराणा प्रताप युद्ध स्मारक देखकर तथा महादेव जी मंदिर के पास प्राकृतिक खाई और युद्ध भूमि के दृश्य का अवलोकन कर सैन्य दल अभिभूत हो गया ।
कर्नल वी एस राठौड़ के नेतृत्व में यह सैन्य दल दिनांक 8 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक मेवाड़ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण स्थल कुम्भलगढ , हल्दी घाटी ,दिवेर छापली का पैदल मार्च करते हुए आज युद्ध स्मारक पहुँच कर महाराणा प्रताप तथा युद्ध सेनानियों तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । यह सैन्य दल अपनी 550 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए दिनांक 27 अक्तूबर को चितौड़ गढ़ पहुँचने का कार्यक्रम है ।
यह जानकारी मेवाड़ गौरव केंद्र अजमेर के संयोजक और विरासत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष बी एल सामरा ने दी । कार्यक्रम और सभा का संचालन महाराणा प्रताप स्मारक समिति के महामंत्री चंदन सिंह खोखावत ने किया ।

error: Content is protected !!