वार्ड 75 में खाली पड़े भूखंडों पर चेयरमैन एवं पार्षद भारती लख्यानी ने चलाया स्वच्छता अभियान

जयपुर, अक्टूबर, 2021 – चेयरमैन एवं पार्षद वार्ड 75 भारती लख्यानी एवं स्वच्छता मित्र की पूरी टीम ने वार्ड 75 में खाली पड़े भूखंडों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में स्वच्छता मित्र की टीम एवं क्षेत्रीय विकास समितियों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। खाली पड़े भूखंडों के आसपास रहने वाले निवासियों को कचरा ना डालने के लिए समझाइश की उन्हें निवेदन किया कि आपके कॉलोनी में कचरा उठाने वाली गाड़ी आ रही है उसी में ही कचरा डालें जिससे की आस पास सफाई रहे सके।
इस दौरान चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमति भारती लख्यानी ने कहा कि खाली पड़े भूखंडों के लिए राजस्थान आवासन मंडल को पत्र लिखेंगे जिनके नाम भूखंडों का आवंटन है सफाई करवाने के लिए नोटिस दे जिससे कि वार्ड स्वच्छ रह सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आज जब पूरे प्रदेश में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का प्रकोप फेला हुआ है, तव साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी, हरबंस कथूरिया, राजीव बत्रा, अर्जुन दास चंदानी, कुशल राठौड़, नीता यादव, लक्ष्मीनारायण चांवला, आ के जैन, आशुतोष रावत, अरुण पुनिया, शादीलाल मालिक, मुकेश सिंघल, सुरेश गुप्ता, आंचल अरोड़ा, विनोद, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुधीर सिंह, दीपेश माथुर, आर एल जैन, आर एल गुप्ता, हिमांशु सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!