वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आयरन लेडी सीमा हिंगोनिया ने साझा किया स्वयं का जीवन संघर्ष

मासिक टॉक शॉ अपराजिता की दूसरी कड़ी हुई सम्पन्न।
जयपुर // कला मंज़र संस्था और शिल्पायन प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 225 कैफे में शुरू किये गये मासिक टॉक शॉ अपराजिता की दूसरी कड़ी सम्पन्न हुई। राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी सीमा हिंगोनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । उन्होंने बाल एवं महिला सुरक्षा से सम्बंधित कानूनों व अधिकारों मे नवीनतम संशोधनों से अवगत कराया। लक्ष्मी अशोक ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सबको बाल दिवस की शुभकामनाएं दी । शोभा सक्सेना ने शो के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए नई ज्वलंत समस्याओं पर अपने विचार रखे एवं साथ ही टॉक शॉ में आई महिलाओं ने भी अपने-अपने विचार रखे।
टॉक शॉ में डॉ अमला बत्रा, अल्का राव, पूनम माथुर, ज्योत्सना माथुर, शिप्रा माथुर, कुमुद चतुर्वेदी, रजनी कोठारी, बरखा शर्मा, भीलवाड़ा से दीप्ती अग्रवाल, राशिका शर्मा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं । टॉक शॉ का संयोजन व संचालन मीनाक्षी माथुर ने किया।

error: Content is protected !!