संस्कार भारती, राजस्थान के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन :

संस्कार भारती, राजस्थान क्षेत्र के जयपुर, चित्तौड़ व जोधपुर प्रान्त की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का दो दिन से सेवा भारती, जयपुर में चल रहा दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन कर रहे संस्था के राजस्थान के सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री नंदलाल बाबा ने बताया कि कला विधाएं व्यक्ति के जीवन मे उत्साह तथा मंगल उत्साह का संचार करती है। आज विदेशों में भारतीय कला विधाओं को अपनाया जा रहा है। यह सब एक नए परिवर्तन के संकेत हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अश्विन दलवी थे। विशिष्ट अतिथि श्री ऋषि कुमार थे।

error: Content is protected !!