देवनानी ने विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के जरिए नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास से जुडे मुदें उठाए।
-स्मार्ट सिटी के दौरान चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने एवं तय समय पर पूरा करने की मांग।
-अवैध निर्माण के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें एडीए।
भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के जरिए ‘‘नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास’’ विषयक विभिन्न मुद्धे उठाए। ‘मांग संख्या 29 पर लगाए कटौती प्रस्ताव की जानकारी देते हुए देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सतत माॅनिटरिंग कराने एवं तय मापदण्ड का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं। सतत माॅनिटरिंग के अभाव में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर बूरा असर पड रहा है।
देवनानी ने कहा कि केन्द्र की स्मार्ट सिटी को लेकर मंशा साफ है लेकिन राज्य सरकार का उस पर कोई ध्यान नहीं है जिसके चलते जिम्मेदारी की ओर से निर्माण की गुणवत्ता कमतर की जा रही है। सरकार की ओर से सतत माॅनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सतत माॅनिटरिंग एवं तय मापदण्ड का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आवश्यकता है। कार्य तय समय पर भी पूरे हो, इसकी भी चिंता सरकार को करनी चाहिए।
देवनानी ने कहा कि अजमेर फायसागर से पुष्कर को जाने वाली सडक पर बनी खरेकडी पुलिया पिछले डेढ साल से टूटी पडी है जिसको पुनः बनाने की दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वाहनचालकों को आवाजाही में हो रहे असुविधाओं कों देखते हुए खरेकडी पुलिया को तत्काल दुरूस्त कराया जाना जरूरी है। अजयसर से अजयपाल मंदिर और आलूबाबा मंदिर से खरेकडी पुष्कर तक जाने वाली टूटी सडक को शीघ्र बनाए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण का धंधा जोरों पर है। फूस की कोठी योजना की 200 करोड की बेशकीमती करोडों की जमीन पर लोगों ने जगह-जगह कब्जा कर लिया है। यहीं स्थिति शहर में एडीए की पडी सरकारी जमीनों की है। जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत के चलते अतिक्रमणकारियों की ओर से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का खेला धडल्ले से खेला जा रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है। एडीए शहर में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल हटाए जाने की दिशा में कार्यवाही करें।