जयपुर, मार्च 29, 2022: महामारी के दौरान भारत में ऑनलाइन स्किल गेमिंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। साल दर साल के लिहाज से देखें तो इसमें बहुत तेज वृद्धि देखी गई है। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022 के बजट स्टेटमेंट में ऑनलाइन स्किल गेम्स इंडस्ट्री के रेगुलेशन की घोषणा की। उन्होंने देश को कई तरह से फायदा पहुंचाने की क्षमता रखने वाले इस क्षेत्र को मान्यता दी है। इस घोषणा से ऑनलाइन स्किल गेम्स के स्टेकहोल्डर्स के बीच उत्साह बढ़ा है। गेमिंग कंपनियों ने महसूस किया कि जैसे उन्होंने मुश्किल गेम का पहला लेवल पार कर लिया है और उनके आगे बढ़ने का रास्ता खुल गया है।
क्विज़बी – ज्ञान और कौशल-आधारित मोबाइल गेम प्लेटफार्म है। इसने अपनी शुरुआत के बाद से काफी विकास किया है। ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट को समर्थन देने की सरकार की हालिया घोषणा के बाद विकास करने की इसकी संभावनाओं में और बढ़ोतरी हुई है। खास तौर से कोटा, जयपुर और जोधपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में विकास की काफी संभावनाएं हैं। नवंबर में राजस्थान में क्विज़बी की शुरुआत करने की घोषणा के बाद से कंपनी ने राजस्थान गेमिंग सेक्टर में ज़बरदस्त बढ़ोतरी हासिल की है। मार्च 2022 की नवंबर 2021 से तुलना करने पर पता चलता है कि कंपनी ने कई गुना विकास किया है।
इंटेलिजेंस गेम प्राइवेट लिमिटेड के सीटीओ श्री अभिनव आनंद ने क्विज़बी की अब तक की सफलता पर कहा, “कुछ रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में चुनौती पेश करेंगे और हमें खुशी है कि क्विज़बी उसी सोच का प्रतिनिधित्व करता है। क्विज़बी ने साथ खेलने और पढ़ने से जुड़ी ऐसी कम्युनिटी बनाई है, जिसमें दोस्त, परिवार और छात्र शामिल हैं। हम उन युवाओं आकर्षित करना चाहते हैं, जो अपनी सामान्य ज्ञान क्षमता को चुनौती देकर कुछ अतिरिक्त ज्ञान हासिल करने के साथ ही क्विज़ के प्रश्नों का उत्तर देने की अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। फिलहाल हमारा ऐप केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर मौजूद है और हम इसे बाद में आईओएस पर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।”
क्विज़बी ज्ञान और कौशल-आधारित मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म है। इसमें गेम-आधारित लर्निंग (जीबीएल) तकनीक की प्रभावी पद्धति का इस्तेमाल किया गया है। प्लेटफार्म युवाओं को अपने साथ जोड़कर उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देना चाहता है।
प्लेटफॉर्म गेम-आधारित लर्निंग (जीबीएल) तकनीक की प्रभावी पद्धति के ज़रिए युवाओं को साथ जोड़कर उनके ज्ञान और कौशल को कई तरह के पेड चैलेंज के ज़रिए बढ़ावा देना चाहता है। ये चैलेंज फिल्म, क्रिकेट, ट्रेवल, फूड, सामान्य ज्ञान और रोमांचक पहेलियों जैसे कई विषयों से जुड़े होंगे। क्विज़बी समय-आधारित गेम एप्लिकेशन है, जो ब्रेन सेल्स की कॉग्निटिव फंक्शनिंग को सही तरह से कैप्चर करता है, जैसे, आपका दिमाग कितनी जल्दी दिए गए काम को समझता है और उसे एक निर्धारित समय के भीतर पूरा करता है। इस तरह, उनके सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होने के साथ ही क्विज़ से जुड़े प्रश्नों का तेज़ी से जवाब देने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है।