भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा सेवा कंपनी, ब्राण्ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने आज घोषणा की है कि इसके ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल द्वारा अब सरकारी विनियमों के अनुसार सभी योग्य नागरिकों के लिये बूस्टर शॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है।
पेटीएम ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल पूरे भारत में यूजर्स को नजदीकी अस्पतालों और टीकाकरण केन्द्रों में कोविड के टीके की उपलब्धता आसानी से जानने और अपनी पसंद के अनुसार स्लॉट बुक करने की सुविधा देता है।
पेटीएम हेल्थ सेक्शन में यूजर्स ‘Book Covid Vaccine’ पर बूस्टर डोज को सिलेक्ट कर बूस्टर डोज के लिये रजिस्टर हो सकते हैं। इसके बाद यूजर्स तारीख चुनकर ‘Book now’ पर क्लिक कर सकते हैं। यूजर्स खुद के लिये या ऐसे लाभार्थी के लिये बूस्टर डोज को बुक कर सकते हैं, जिसे टीके के दो डोज लग चुके हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने पेटीएम ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल को जोड़कर कोविड-19 के लिये सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में एक भूमिका निभाई है और अब हम यूजर्स को बूस्टर डोज बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। इससे वैक्सीन का कवरेज बढ़ाने और स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने में भारतीयों की मदद करने के लिये कंपनी की मजबूत प्रतिबद्धता का पता चलता है।”
पेटीएम कोविड-19 के टीकों के लिये रजिस्टर होने के अलावा टीका लगवा चुके हर व्यक्ति को कुछ ही सेकंड में आसानी से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है। यूजर्स इंटरनेशनल ट्रैवेल वैक्सीन सर्टिफिकेट्स भी ले सकते हैं, जो देश के बाहर यात्रा करने में उनकी मदद करेंगे।
पेटीएम ने ऐप के माध्यम से कई स्वास्थ्यरक्षा सेवाओं तक अबाध पहुँच देकर नागरिकों को सशक्त भी किया है, जैसे हेल्थ आईडी बनाना, वैक्सीन सर्टिफिकेट्स डाउनलोड करना, ब्लड बैंकों से सम्बंधित जानकारी पाना, दवाएं खरीदना, डॉक्टर के साथ ऑनलाइन परामर्श और लैब टेस्ट्स बुक करना, और स्वास्थ्य तथा कोविड-सम्बंधी बीमा खरीदना।