टेनिस बॉल क्रिकेट का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जयपुर में ,जैसलमेर की टीम जाएगी,रविवार को होगा ट्रायल

जैसलमेर राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट असोसिएसन द्वारा जयपुर में आगामी माह में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं ,इस प्रतियोगिता में भाग लेने जैसलमेर से क्रिकेट टीम जयपुर भाग लेने जाएगी इसके लिए जिला स्तर पर पूनम स्टेडियम में रविवार को ट्रायल लिया जायेगा , ट्रायल में जिले में मूल निवासी क्रिकेट खिलाडी भाग ले सकेंगे ,टेनिस बाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सद्भावना कप में राज्य के सभी जिलों से टीमें भाग ले रही हैं ,आयोजन सचिव मंजूर बैग ने बताया की जयपुर के रेलवे ग्राउंड पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हे जो लीग कम नोक आउट आधार पर खेली जाएगी ,प्रत्येक टीम को दो लीग मैच अनिवार्य रूप खेलने होंगे,उन्होंने बताया कि विजेता टीम को पच्चीस हजार उप विजेता को हजार की राशि पुरस्कार में दी जाएगी ,प्रतियोगिता में प्रत्यके छक्के पर खिलाडी को पांच सौ रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रिय स्तर पर देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने भेजेंगे ,सद्भावना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता पांच से सात मई तक आयोजित हो रही हैं ,टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जैसलमेर द्वारा आयोजित होने वाले ट्रायल में खिलाडी अपना आधार कार्ड ,फोटो ,बैंक डायरी ,दशवीं मार्कशीट साथ लेकर आएंगे

error: Content is protected !!