मिलिंद सोमन रन फॉर हर में भाग लेने 8 मई मदर्स डे के मौके पर आएंगे जयपुर

जयपुर, मई , 2022 – माताओं को सम्मानित करने के प्रयास में धारव हाई स्कूल मदर्स डे के मौके पर एक फैमिली रन/ वॉक रन फॉर हर का आयोजन कर रहा है। स्कूल ने इस रन के लिए मॉडल और फिटनैस प्रेमी मिलिंद सोमन के साथ साझेदारी की है। 8 मई 2022 को जयपुर रनर्स क्लब के सहयोग से इस रन का आयोजन दो फोर्मेट्स- 2 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में होगा। रन सुबह 5:30 बजे धारव हाई स्कूल, आर-7 और एस-3, सेक्टर 6, विद्याधर नगर से शुरू होकर, यहीं पर समाप्त होगी। उम्मीद की जा रही है कि 1200 से अधिक प्रतिभागी इस रन में हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए रास्ते में काउंटर्स लगाए जाएंगे, जहां प्रतिभागियों को नाश्ता दिया जाएगा। रन के अंत में सभी धावकों को मैडल्स से सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए फोन करें: 9929703033 या विज़िट करें- www.dharavhighschool.org

error: Content is protected !!