जैसलमेर ने जालोर को दस रन से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया

जैसलमेर जैसलमेर से पहली बार राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर गयी जैसलमेर की युवा टीम ने अपने पहले मैच में जालोर को दस रन से हराकर स्वर्णिम शुरुआत कर अगले चरण में प्रवेश किया ,टीम मोटिवेटर राहुल सिंह राठोड ने बताया की राज्य स्तरीय टेनिस बॉल सदभावना कप प्रतियोगिता में भाग लेने जैसलमेर की सोलह सदस्यीय टीम ने जयपुर के रेलवे ग्राउंड में अपना पहला मैच खेलते हुए जालोर को दस रन से हरा दिया ,उन्होंने बताया कि जैसलमेर टीम कप्तान नरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मैदान में जालौर के खिलाफ उत्तरी , जालोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसलमेर टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाये जिसमे राहुल राहड़ ने अधर्शतक लगाया और नरेंद्र सिंह राठोड ने 14 रन का योगदान दिया ,वही जालोर की पूरी टीम 12 ओवर में 80 रन ही बना सकी , लोकेश ने तीन ,तनेराव ,नरेंद्र और गगनजीत ने दो दो विकेट लिए ,पहली जीत के साथ जैसलमेर टीम अगले चरण में प्रवेश कर गयी

error: Content is protected !!