जयपुर एयरपोर्ट को Vexil BPS द्वारा गुणवत्ता, पर्यावरण तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया
जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट को अपने उत्कर्ष कार्यों के लिए ISO 9001:2015,1SO 14001:2015 & ISO 45001:2018 सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । ये तीनो सर्टिफिकेट्स गुणवत्ता, पर्यावरण तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किये गए
तीनो सर्टिफिकेट्स अगले तीन सालो तक माननीय रहेंगे। गुणवत्ता, पर्यावरण तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में पिछले एक साल में जयपुर एयरपोर्ट पर कई सहरानीय कार्य किये गए। एयरपोर्ट पर पर्यावरण के क्षेत्र में तेजी से जीरो कार्बन इम्मीशन के लिए कार्य हो रहा है । कर्मचारियों की व्यावसायिक स्वास्थ्य को देखते हुए लगातार नई टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हो रहा है । यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की गुणवत्ता बढ़ने को लेकर भी निरंतर प्रयास जारी हैं।
ये तीनो सर्टिफिकेट्स जयपुर एयरपोर्ट को Vexil BPS द्वारा प्रदान किये गए हैं जो एक मांन्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन एजेंसी है । एजेंसी ने सर्टिफिकेट देने से पहले विस्तृत सर्वे भी किया एयरपोर्ट पर ।