भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022

*राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का हुआ आगाज*
*प्रदेश के करीब 400 प्रतिभागियो में भाग ले रहे हैं*

भीलवाडा – जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन भीलवाड़ा के आयोजन सचिव एम.पी.सिंह ने जानकारी देते बताया कि दो दिवसीय राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन आज महेश वाटिका महेश छात्रावास मे हुआ।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के जिलो से करीब 400 प्रतिभागियो में भाग लेने आए हैं। कार्यक्रम में एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश वर्मा , महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल सचिव राजेंद्र कचोलिया ,
राजस्थान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सेक्रेटटी विनोद साहू , उद्योगपति राहुल समदानी, कमल सिंह भाटी सहित पधारे हैं।
राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश वर्मा ने राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भीलवाड़ा में हो रही है भीलवाड़ा के लिए गौरव की बात है । में एम.पी.सिंह को बधाई देता हूं इतनी बड़ी प्रतियोगिता आप ने कराई है। राजस्थान के इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी आए हैं खिलाड़ी भीलवाड़ा की अच्छी यादें लेकर जावे।
जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन भीलवाड़ा के आयोजन सचिव एम.पी.सिंह ने ने बताया कि राजस्थान स्टेट क्लासिक पुरूष एवम् महिला पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जो भीलवाड़ा में पहली बार होने जा रही है। प्रतियोगिता में करीबन 400 खिलाड़ियों की मौजूदगी है। प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं कुछ ऐसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी आए हैं । महिला खिलाड़ी जो अभी रेलवे से खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता को जीतने वाले खिलाड़ी का सलेक्शन नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में होगा।
पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन कल शाम को होगा भीलवाडा में राष्ट्रीय स्तर के जजो द्वारा विजेताओं का निर्णय एवं उन्हें पारितोषिक से सम्मानित किया जायेगा। रेलवे से खेलने वाली नेशनल चैंपियन खिलाड़ी सिमरन प्रीत
कौर ने बताया कि पावर लिफ्टिंग खेल सभी खैलो की मदर मानी जाती है । में लगातार सात बार की नेशनल चैंपियन हूं। इंडिया की रिकॉर्ड होल्डर हु। पावर लिफ्टिंग खेल में तीन इवेंट होते हैं। अभी मैं रेलवे के स्पोर्ट्स कोटे से खेलती हूं।

error: Content is protected !!