जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लेजर कल से आरंभ करेगा हर घर तिरंगा का आयोजन।
संस्था की ज्योति शर्मा ने बताया की भारत सरकार के आवान पर इंडियन ट्रेलब्लेजर ने अपना योगदान देगा जिसमे की समस्त महिलाओं को अपने घर 13 से 15 अगस्त के बीच झंडा रोहन कर झंडे के साथ अपनी सेफी लेकर एक स्लोगन के साथ इंडियन ट्रेलब्लेजर के सोसल पेज पर पोस्ट करनी है जिनमे से निर्णायक द्वारा 2 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा उपरोक्त पुरस्कार 16 अगस्त को निर्णय को द्वारा डिक्लेअर किया जाएगा संस्था के आयोजक डॉक्टर नीरज माथुर ने सभी से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।