अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा निकाली जाएगी तिरंगा रैली

महासंघ धूमधाम से मनाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में व्यापारियों की विशाल तिरंगा रैली कल दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रात: 11 बजे निकाली जाएगी। प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि तिरंगा रैली का शुभारंभ गोल प्याऊ से आरंभ होगा जो कि थाना क्लॉक टावर तक जाएगी वहां पर तिरंगा रैली का समापन किया जाएगा। तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए सभी व्यापारियों में खासा उत्साह है व महासंघ द्वारा तिरंगा रैली में 500 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज व्यापारियों को वितरित किए जायेंगे। महासंघ द्वारा अजमेर के समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की जा रही है कि तिरंगा रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होवे और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही तिरंगा रैली को ऐतिहासिक बनावें। आज हुई बैठक में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम सहित अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, सुरेश चारभुजा, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, जय गोयल, गिरीश लालवानी, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, जरनैल सिंह, राजकुमार गर्ग, हेमंतसिंह खंगारोत, शैलेन्द्र अग्रवाल, विवेक जैन, बालेश गोहिल, राजीव निराला, दिलीप टोपीवाला, अनीश मोयल, राकेश डीडवानिया, संयम गंगवाल, सम्पत कोठारी, संजय कुमार जैन, अनुराग जैन, बद्रीप्रसाद सिंघल, विशाल गंगवाल, माणकचंद जैन आदि हैं। बैठक में राष्ट्रीय ध्वज संहिता में हुए संशोधन का भी अवलोकन किया गया जिसके अनुसार ही तिरंगा रैली को निकाला जाएगा, जिससे किसी भी तरह से कानून में हुए बदलाव का उल्लंघन नहीं हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अज़मेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!