बाड़मेर-दिल्ली प्रतिदिन रेल सेवा शुरू हो।
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने ने बताया की बाड़मेर की पहचान मालाणी एक्सप्रेस को 2019 में रेलवे मंत्रालय भारत सरकार ने बाड़मेर आने से रोक दिया । फिर मालाणी बचाओ संघर्ष समिति बनी, संघर्ष समिति ने भारी प्रदर्शन किए, बाड़मेरवासियों को उनका हक दिलवाने के लिए संघर्ष किया, तब मजबूरन रेलवे मंत्रालय ने आदेश जारी कर मालाणी को फिर से बाड़मेर तक चलाने की बात तय की, लेकिन मनमानी करते हुए दिन कम कर दिए, प्रतिदिन की बजाय केवल दो दिन तक मालाणी एक्सप्रेस चलाना शुरू किया। बाड़मेर जम्मूतवी एक्सप्रेस इसकी समय सारणी इतनी अव्यस्थित है कि वह आमजन के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रही है।
अब बाड़मेर जयपुर रेल का विस्तार मथुरा तक किया जा रहा है, जबकि बाड़मेर वासियों की पहली जरूरत बाड़मेर से दिल्ली प्रतिदिन रेल सेवा की है। जयपुर बाड़मेर भी आने जाने के लिये एक महत्वपूर्ण रूट है इस क्षेत्र के निवासियों के लिये, यहाँ से मथुरा बहुत कम लोग जाते है। बाड़मेर- मथुरा रूट मथुरा रिफ़ायनरी को मध्यनज़र रखते हुए रिफ़ायनरी से जुड़े कुछ व्यापारियों को फ़ायदा पहुँचने मात्र के लिये ही साँठ-गाँठ कर शुरू की गयी है। बाड़मेर-जयपुर प्रतिदिन एक बेहतर ट्रेन थी जिससे निश्चित तौर पर बाड़मेर वासियों को इसका लाभ भी मिल रहा था, अब इसे बिल्कुल बाड़मेर से असंबंधित रूट पर विस्तार कर इसके टिकट कोटा, समय सारणी, समय पाबंदी जैसी समस्याओं से जूझने को मजबूर कर दिया है।
बाड़मेर जयपुर रेल का मथुरा तक विस्तार होने से बाड़मेर – दिल्ली की प्रतिदिन रेल की संभावना बिल्कुल ही समाप्त हो जाएगी, जिससे बाड़मेर वासियों को दिल्ली के लिए प्रतिदिन के लिए कोई रेल नहीं मिल पाएगी। साथ ही फिर कभी भविष्य में इसका विस्तार बाड़मेर से दिल्ली प्रतिदिन नहीं हो पाएगा।
बाड़मेर-जयपुर रेल के मथुरा विस्तार के समाचार से हर बाड़मेरवासी आहत है। केंद्र सरकार के इस सौतेले व्यवहार के कारण बाड़मेरवासी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । एक बार फिर बाड़मेर वासियों के साथ धोखा हुआ। एक तरफ़ जहां आज बाड़मेर क्षेत्र के लिये नयी ट्रेनों की माँग उठ रही है वही केंद्र सरकार पहले से चल रही ट्रेनों पर भी कुठाराघात करने पर तुली है।
बाड़मेर वासियों की मांग है कि बाड़मेर जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट को पहले की भाँति रखा जाये व बाड़मेर-दिल्ली मालानी एक्सप्रेस का संचालन भी प्रतिदिन किया जाए।
– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )
+91-9828148888