जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की
समाजसेवी एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही की मांग
असामाजिक तत्वों, समाज कंटको, भूमाफ़ियाओ, तस्करों और नशे के कारोबारियों के विरोध में बाड़मेर के सर्वसमाज के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सामने आ रहे है।
अब चारण समाज के युवा आजाद सिंह राठौड़ के समर्थन में उतर आए है। युवाओं का कहना है कि आजाद सिंह राठौड़ जैसे जनप्रिय नेता के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने वालों की हम निंदा करते है।
चारण समाज के युवाओं का कहना है कि कुछ नेता अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन को देखकर बौखलाए हुए है, इसलिए कुछ असामाजिक तत्वों, भूमाफियो एवं नशे के कारोबारियों को आगे कर युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के खिलाफ इस तरह के षड़यंत्र रच रहे है। हमारी मांग है कि उन साजिशकर्ताओं पर भी कार्यवाही की जाए जो परदे के पीछे रहकर इस तरह की ओछी हरकतें कर रहे है।
इससे पूर्व जटिया समाज, जीनगर समाज, मेघवाल समाज, सर्व समाज के युवा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग कर चुके है। कुछ दिन पूर्व सर्वसमाज के युवाओं ने डाक बंगला, बाड़मेर पर भारी प्रदर्शन कर पुतला जलाकर भी असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की थी। साथ ही बाड़मेर जिले के कई उपखण्डों में भी ज्ञापन दिए गए है।
