जनवि सरदार शहर में तीस दिवसीय दृश्य कला कार्यशाला का शुभारंभ

सरदार शहर,17 नवम्बर : स्थानीय नवोदय विद्यालय में आज तीस दिवसीय दृश्य कला कार्यशाला का शुभारंभ जयपुर से पधारे स्टूडियो इमकोन कम्पनी के निदेशक एवं सीनियर आर्टिस्ट श्री एल सुरजीत तथा मोनिका देवी द्वारा किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य राजपाल सिंह मांडिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को कहा कि छात्र जीवन निरन्तर सीखने का दौर होता है। हर एक छात्र विभिन्न गुण और कौशल में पारंगत होता है ऐसे में शिक्षण संस्थाओं का कर्तव्य है कि छात्रों को उचित अवसर प्रदान कर उन्हें आगे बढाने का कार्य करें।
श्री सुरजीत सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कला मनुष्य के मानसिक विकास में सहायक होने के साथ साथ उनकी अभिरुचि से सम्बंधित व्यवसाय के मार्ग भी प्रशस्त करती है। आप न केवल कला के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं बल्कि आज के भागदौड़ और दबाव के युग मे कला मनोरंजन के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट का कार्य करती है। विद्यालय के कला शिक्षक एवं कार्यशाला के संयोजक श्री राजेश पारीक ने बताया कि इस तीस दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 100 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के दौरान विभिन्न स्थानों से पधारे अनुभवी कला शिक्षक मनीष ढाका, श्री परमेश्वर , सोनू सुथार विद्यार्थियों को कला की आधारभूत बातों से लेकर बारीकियों तक विस्तृत जानकारियां देते हुए उनकी दृश्य कला अभिरुचि और अभिवृति को विकसित करने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के श्री अभयसिंह यादव , श्री नरेन्द्र यादव , श्री राधाराकेश सहित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर की छात्राध्यापिकाएँ मौजूद थीं।

error: Content is protected !!