राजसमंद। ग्राम पंचायत नमाना के नैनपुरिया में तुलसी विवाह और एकादशी व्रत उद्यापन 3 दिवसीय महोत्सव नैनपुरिया में बुधवार से शुरू हुआ । तीन दिवसीय तुलसी विवाह कथा एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
बुधवार को तुलसा बिंदोली निकाली गई । भगवत सुथार एंड पार्टी की भजनसंध्या होगी, उसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे से कलश यात्रा तथा भगवान सांवरिया सेठ की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
एकादशी उद्यापन करने वाली कुल 168 महिलाए ।