जयपुर । जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के मुख्यालय पर 18 दिसंबर 2022 रविवार को राजस्थान के चुनिंदा कुछ ऐसे अखबारों का सम्मान किया जाएगा जिनका कार्यकाल 50 साल से ज्यादा का हो चुका है । इस अवसर पर जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में इस समय कुछ ऐसे अखबार मौजूद है जो पिछले 50 सालों से भी ज्यादा अखबार के क्षेत्र से जनता की सेवा कर रहे हैं । उन सम्मानीय अखबारों का सम्मान समारोह जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) के मुख्यालय प्लॉट नंबर 1 3 पुलिस कमिश्नरेट परिसर एमआई रोड जयपुर में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जा रहा है । प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा को इस कार्यक्रम का संयोजक और जयपुर संयोजक मुकेश मिश्रा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम की और अधिक जानकारी के लिए जयपुर संयोजक मुकेश मिश्रा से उनके दूरभाष नं 966440496 पर भी संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।