जयपुर। रोटरी क्लब के आने वाले मिस एवम् मिसेज रोटरी इंटरनेशनल के नॉमिनेशन आरंभ होने जा रहे है।
रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर के सचिव अरविंद गोटेवाला ने बताया आर सी जे टी आगामी 26 जनवरी को बनीपार्क स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहड़ उपरांत क्लब का अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने वाले मिस एवं मिसेज रोटरी इंटरनेशनल के नॉमिनेशन आरंभ किए जायेंगे जोकि ऑनलाइन होंगे अतः इस राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर अपनी वेबसाइट का उद्घाटन करेगी साथ ही कार्यक्रम के नॉमिनेशन भी खोलेगी जिससे भारत भर की महिलाए नॉमिनेशन कर सकेंगी।
Dr. Niraj Mathur
cell: 9414461200