जयपुर । करतारपुरा के श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव के तहत गुरूवार को मन्दिर प्रागंण विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 8 बजे से हनुमान जी महाराज का वैदिक मंत्रोचार के साथ सुगंधित द्रव्यों, पंचामृत और दुग्ध से अभिषेक कर नवीन पोषाक धारण कराई गई। दोपहर में रामायण जी पूर्णाहुति हुई। सांयकाल मनसापूरण हनुमान की अनुपम शृंगार झांकी सजाई गई। जिसमें हनुमान जी भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को कंधे पर विराजमान कर रखा है। इस मौके पर 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती की गई। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई ख्याति प्राप्त भजन गायक कलाकरो ने अपने भजनों से प्रभु का गुणगान किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में शृद्वालुओ ने पंगत प्रसादी का आनन्द लिया। कार्यक्रम मन्दिर महंत राधेष्याम षर्मा लल्लू जी महाराज और पुजारी पण्डित पुरूषोत्तम भारद्वाज के सानिघ्य में आयोजित किया गया।
