जयपुर, अप्रैल, 2023 – आज सांगानेर की सौं से ज्यादा कॉलोनियों के मुख्य बाजारों में विधायक अनुशंषा से सीसीटीवी कैमरें लगवाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया । जिससे महिलाओं की सुरक्षा व आमजनमेंभय, चोरियां आदि सुरक्षा को बढावा मिलेगा। इसकी शुरुआत आज वार्ड 75 के सेक्टर 10 में विधायक अशोक लाहोटी जी के साथ चेयरमैन भारती लख्याणी जी के साथ में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अभय पुरोहित, मुकेश लख्यानी, पार्षद मनोज तेजवानी, शक्तिप्रकाश यादव, आशीष शर्मा व सैकडों की संख्या में विकास समिति पदाधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहें।
