जंवाईपुरा में पेयजल संकट लोगो को दूसरे गांव से लाना पड़ रहा पानी

फ़िरोज़ खान
बारां 17 मई।खाखरा ग्राम पंचायत के गांव जंवाईपुरा में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है।इस गांव के लोग गणेशपुरा गांव से पानी लाकर पी रहे है।गर्मी पैदल जाकर सिर पर बर्तन भरकर पानी लाते है।इस गांव में लगभग 70-80 परिवार सहरिया जनजाति के निवास करते है।सरकार द्वारा सोर ऊर्जा प्लान के माध्यम से पीने के पानी का संयंत्र व ट्यूबवेल लगा कर पेयजल की व्यवस्था की थी।गांव के लोगो का कहना है कि इस ट्यूबवेल में जो पाइप लाइन डाली गयी है।वह कम डाली गई है।वर्तमान में लोगो को इस योजना से पानी नही मिल रहा है।चमेली बाई, शिवानी बाई, मनोज बाई, राजेन्द्र,फूलवती बाई, अंगूरी बाई,प्रीति बाई, रामवती बाई ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व इस गांव में इस संयंत्र को लगाया गया था।उसके बाद से ही इस संयंत्र से गांवों वालो को पर्याप्त पानी नही मिल रहा है।अभी गर्मी के मौसम मात्र 15 से 20 मिनिट चलकर पानी आना बंद हो जाता है।इस कारण गांव के लोगो को पास में गणेशपुरा गांव से पानी लाना पड़ रहा है।इस पंद्रह बीस मिनिट तक लोगो की भारी भीड़ जमा हो जाती है।किसी को मिलता है किसी को नही मिलता है।यह संयंत्र प्रोपर काम नही करने से आपस मे महिलाएँ झगड़ भी जाती है।गांव के लोगो ने बताया कि दो तीन दिन से टेंकर शुरू किया था।वह भी हमारे मोहल्ले में नही आता है।लोगो मे पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।गांव के लोगो ने पीने के पानी की व्यवस्था करवाने को लेकर वार्ड पंच मनीषा सहरिया को विकास अधिकारी किशनगंज के नाम ज्ञापन दिया है।

error: Content is protected !!