लायंस क्लब अजमेर आस्था ने 123 बालिकाओं को गणवेश भेंट की

ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से अजमेर जिले के पीसांगन तहसील में बसा गांव नागेलाव के जरूरतमंद परिवार की 123 बालिकाओं को गणवेश भेंट की गई
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सरपंच सुवालाल चौहान ग्राम पंचायत नागेलाव के मुख्य आथित्य से क्लब की सेवा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश चौहान अध्यापक के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीण बालिकाओं को गणवेश का वितरण किया गया। इस वर्ष पूर्व में भी गांव नागेलाव में 250 बालिकाओं को गणवेश वितरण की गई थी
क्लब की सेवा पाकर सभी बालिकाओं ने खुशी का इजहार किया
इस अवसर पर मोहनलाल फुलवारी सेवानिवृत्त अध्यापक ,घासीराम गुर्जर ,राकेश कुमार चौहान, नेनाराम गुंजल, घासीराम गुंजल, पारस गोदा , मेवाराम गुर्जर, धनराज जाट, गुमान रेगर, पूजा सुवासिया आदि ने गणवेश वितरण व्यवस्था में सहयोग किया।
अंत में ग्रामवासियों ने लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के शैक्षणिक कार्यों में सहयोग की प्रसंशा की एवम आभार ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!