ईदगाह कमेटी ने किया हाजियों का इस्तकबाल

फ़िरोज़ खान
बारां। मांगरोल ईदगाह कमेटी द्वारा हज पर जाने वाले सभी हाजियों का जामा मस्जिद पहुंचकर इस्तकबाल किया। ईदगाह कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास ने बताया कि
आज बाद नमाज जुमा जामा मस्जिद मे ईदगाह कमेटी के द्वारा माँगरोल कस्बे से हज के मुबारक सफर पर जाने वाले सभी हाजियों का इस्तकबाल किया गया। सभी हाजी 26 मई को रात 10 बजे मांगरोल से निजी साधनों से जयपुर के लिए रवाना होंगे। जो जयपुर पहुंचकर 28 मई को जयपुर एयरपोर्ट से सऊदी अरबिया के लिए यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा 40 से 50 दिन की रहती है। हज यात्रा पर जाने वालो की कुल संख्या 25 है। इस अवसर पर सामूहिक तौर पर जामा मस्जिद मे दुआ भी की गई। साथ ही हाजियों से मुल्क और कस्बे मे अमन शांति की दुआ की गुजारिश की गई।
इस्तकबाल करने वालों मे ज़मील अहमद पूर्व चेयरमैन नगर पालिका माँगरोल, हाजी मोहम्मद रफीक, इदगाह कमेटी के अध्यक्ष सेठ मोहम्मद अशफाक, सेक्रेट्री मास्टर हैदर अली अंसारी, खजांची अख़लाक़ अंसारी, डॉ अशफाक, इकबाल काजी, अशफाक इंदौरी, कासिम भाई, गुलाम मिस्त्री आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!