सीकर के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिखाई अपनी प्रतिभा

सीकर :- विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2022 -23 में सीकर के छात्रों नेइंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक हासिल किये ।
इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलिंपियाड में केवीएम माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र आरव चौधरी और केवीएम माध्यमिक विद्यालय, सीकर सीकर 07 पुनीत कुमार को रैंक दो हासिल किया इसी के साथ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड में प्रिंस लोटस वैली (प्रिंस अकादमीकी अकेडमी ) कक्षा 6 के छात्र मयंक ढाका को भी रैंक दो हासिल किया। सभी छात्रों को सिल्वर मैडल, नगद पुरुस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए
एसओऍफ़ ओलिंपियाड परीक्षा 2022 -23 में 70 देशो के सत्तर हज़ार स्कूलों से करीब 60 लाख छात्र शामिल हुए जिसमे सीकर से से 35 हज़ार छात्रों ने भाग लिया । जिसमे प्रिंस स्कूल-सीबीएसई,डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, सीकर और मैट्रिक्स हाई स्कूल आदि शामिल रहे
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राजधानी दिल्ली में में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओंको सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (ऑडिटोरियम) में आयोजित किया। इस मौके पर पूर्व मुख्य न्यायाधीशसुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जस्टिस दीपक मिश्रा मौजूद थे.
इस अवार्ड्स कार्यक्रम में 198 इंटरनेशनल रैंक होल्डर छात्रों को अवार्ड्स से नवाज़ा गया, । कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पानेवाले 66 छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि गोल्ड मेडल , दूसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को सिल्वर मेडल और 25 – 25 हज़ार की राशि और तीसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को ब्रोंज मेडल और 10-10 हज़ार की राशि से सम्मानित किया गया .
इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री महाबीर सिंह ने कहा कि 70 अलग-अलग देशों के 1400 शहरों के 70000 से अधिक स्कूलों ने 22-23 से सात ओलंपियाड परीक्षाओं में लाखो छात्रों ने भाग लिया । उन्होंने बताया की इस वर्ष करीब 6300 स्कूलों के81,000 से अधिक विद्यार्थियों को शीर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग हासिल किये, इसके अतिरिक्त, लगभग एक लाख विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगतस्कूलों में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक दिए गए हैं । 3000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्वयोगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति माननीय न्यायमूर्ति रेखा पल्ली भारत के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, कर्नल कमांडेंट प्रो. डॉ. राजेंद्रकुमार अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत और द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी के चेयरमैनमनीष गुप्ता, और आर. रवि, सीईओ और संस्थापक एपियंस सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु मौजूद थे।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन सात ओलंपियाड एग्जाम कंडक्ट करता है जिसमें शामिल है – नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबरओलंपियाड, इंटरनेशनल गणितं ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड, इंटरनेशनल कॉमर्सओलंपियाड और इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड।

error: Content is protected !!