सी किड सेंटरो में बढ़ रहा सहरिया बच्चो का रुझान

फ़िरोज़ खान
बारां।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र 20 गांवों में निवास करने वाले सहरिया जनजाति के बच्चो में इन सेंटरो के प्रति रुझान बढ़ रहा है।सहरिया जनजाति के बच्चे इन सेंटरो के माध्यम से कंप्यूटर,पीएम ई विद्या योजना के तहत ऑनलाइन शिक्षा, प्ले स्कूल,लाइब्रेरी से बहुत कुछ सीख रहे है।संकल्प सोसाइटी मामोनी ने सीसीआईएल मुंबई के सहयोग से किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र के 20 गांवों में संकल्प ज्ञान और सूचना प्रसार केंद्र(सी किड सेंटर)की जनवरी 2023 से शुरुआत की है।इन सेंटर के माध्यम से सहरिया जनजाति के कक्षा 1 से 5 वी तक के बच्चे ऑनलाइन पीएम विद्या योजना के तहत अध्ययन कर रहे है।इसके साथ साथ बच्चो को कंप्यूटर भी सिखाया जा रहा है।बच्चो के शेक्षणिक स्तर के लिए प्रशिक्षित प्रभारी के साथ दो रिटायर्ड शिक्षा कर्मी अध्यापक भी इन सेंटरो पर जाकर हिंदी,गणित,पर्यावरण विषय का अध्ययन करवा रहे है।सेंटर पर बच्चो के प्ले स्कूल व पुस्तकालय की भी सुविधा संचालित है।ताकि बच्चे प्ले स्कूल में खिलौनों से खेलते है।पुस्तकालय में बैठकर किताबे पढ़ते है।ऑनलाइन अध्ययन करने के लिये डिश टीवी लगा रखी है।साथ ही डिश टीवी पर ऑनलाइन मोबाइल से नेट कनेक्ट कर इनको पढ़ाया जाता है।इन सेंटरो पर पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है जैसे बच्चो को खेल खिलवाना, ओरोगेमी,चित्रकला,मिट्टी के खिलौने, योग,व्यायाम,गीत के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।शाहाबाद क्षेत्र की बिलखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव हरिनगर जो बॉर्डर पर बसा हुआ है।वहां पर भी सहरिया जनजाति के बच्चो को पीएम विद्या योजना के तहत डिश टीवी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।इस सेंटर पर बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा के साथ मोबाइल से नेट कनेक्ट कर टीवी के माध्यम कई प्रकार शिक्षण करवाये जा रहे है।इसी तरह गोयरा गांव में भी सेंटर के माध्यम से बच्चे शिक्षा ले रहे है।कस्बानोनेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी सी किड सेंटर संचालित किया जा रहा है।इस सेंटर पर भी सहरिया जनजाति के बच्चे पीएम ई विद्या योजना के तहत ऑनलाइन शिक्षा ले रहे है।बच्चे सेंटर पर जोड़,बाकी,गुना,भाग व हिंदी विषय मे अक्षर ज्ञान,मात्राएं,वाक्य तथा पर्यावरण विषय मे सिख रहे है।बच्चो से सेंटर पर आउटडोर एक्टिविटी भी करवाई जा रही है।

error: Content is protected !!