फ़िरोज़ खान
बारां।शाहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत संदोकड़ा में 2 दिन से चल रहे प्रशासन गांव के संग और महंगाई राहत शिविर का समापन हुआ। संचालक विपिन कुमार जैन प्रधानाध्यापक कछियाथाना ने बताया कि प्रारंभ में नायब तहसीलदार हेमराज नागर व पीईईओ मोहन लाल मीणा, सरपंच रामदयाल सहरिया, समाजसेवी लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल कहार ने मां सरस्वती का पूजन कर दूसरे दिन की विधिवत शुरुआत की। संचालक जैन व मीडिया कोर्डिनेटर सिकंदर आलम ने बताया कि तत्पश्चात उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश जैन व तहसीलदार शिवनारायण रावत,विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा, सीबीईओ सिराज अहमद मंसूरी ने राधाबाई लाभार्थी(65) ग्राम सन्दोकड़ा को 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड लाभार्थी विद्यादेवी पत्नी भूरा यादव को 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड, लाभार्थी गुड्डी बाई और ममता बाई को पांच-पांच योजनाओं के गारंटी कार्ड मुख्यमंत्री की ओर से दिए। संचालक जैन और मीडिया कोर्डिनेटर नरेश सोनी ने बताया कि शिविर के मध्य में समाज कल्याण विभाग से मामराज के सहयोग से पुष्पा बाई को 1बच्चे का पालनहार योजना में 1500/- प्रतिमाह स्वीकृति का पत्र दिया गया। संचालक विपिन जैन ने बताया कि शिविर में कस्बाथाना की पेयजल समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जैन ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश मालव और बिजली विभाग के सहायक अभियंता रणमत सिंह को आपसी सामंजस्य से कस्बाथाना की पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। शिविर में 11 नागरिकों को आबादी में मकान के पट्टे दिए गए।विकास अधिकारी मीना ने बताया कि 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के भी शिविर में 500 से अधिक पंजीयन किए गए। संचालक जैन ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों से अपील की और यह भी बताया कि 2 और 3 जून को बमनगवां में शिविर लगाया जाएगा।
