जयपुर एयरपोर्ट पर योग दिवस का आयोजन

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। प्रमाणित योग प्रशिक्षकों द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ की थीम पर योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को प्रभावी ढंग से समझाया गया ।

टर्मिनल 1 पर सुबह एक घंटे के योग सत्र का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक संतारा कंवर और उनकी टीम ने सत्र का संचालन किया जिसमें मन, शरीर और आत्मा के संवर्धन के लिए विभिन्न आसन शामिल थे। सत्र के बाद दोनों प्रशिक्षकों को उनके बहुमूल्य प्रयासों के लिए एयरपोर्ट टीम द्वारा सम्मानित किया गया।

2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी शुरुआत के बाद, 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी।

error: Content is protected !!