प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ा

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान और लुढ़क गया। इससे सर्दी के तेवर तीखे हो गए। हाड़ कंपाती इस सर्दी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पारा 1 डिग्री लुढ़ककर 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में पारा 4 डिग्री से भी नीचे पहुंचा, वहीं 5 में शून्य डिग्री के आसपास रहा। राज्य के अधिकांश इलाकों में शीतलहर के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हुआ। चूरू में पारा माइनस 2.2 डिग्री तक पहुंच गया। माउंट आबू में भी कड़ाके की सर्दी के कारण एक बार फिर पारा जीरो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वनस्थली में 1.5, अलवर में 1.0, पाली में 2.5, राजसमंद में 1.7, करौली में 0.5, बूंदी में 3.5, सवाई माधोपुर में 4.8, पिलानी में 0.8, बीकानेर में 2.4, श्रीगंगानगर में 0.8, सीकर में 3.5 और भरतपुर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

error: Content is protected !!